संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – जोबट नगर के सब्रांत परमार परिवार एवं राजपुरोहित परिवार से संबंध रखने वाली श्रीमती धापू बेन परमार का सायं काल निधन हुआ, परिवार के जेष्ठ पुत्र गोपाल परमार ने नेत्र संकलन केंद्र के संचालक डॉक्टर शिवनारायण सक्सेना को नेत्रदान की इच्छा जताई, तत्काल नेत्र संकलन केंद्र के दल प्रमुख अश्विन नागर, सहायक कपिल राठौड़, टेक्नीशियन अजमेर सिंह डावर, दिवंगत के निवास पर पहुंच कर दोनों आंखों का कार्निया निकालकर आइस बॉक्स में सुरक्षित किया, दल सहायक कपिल राठौड़ ने अवगत करवाया कि एक कार्निया से अब छह लोगों के जीवन में रोशनी आती है, परिवार जनों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ,परिवार जनों को संभल बधाने, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दल द्वारा गायत्री महामंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई, कॉर्निया को प्रातः पहली बस से आई बैंक विजय नगर इंदौर भिजवाया गया,ज्ञात हो की यह नेत्र संकलन केंद्र का 118 वा नेत्रदान है ,जानकारी मीडिया प्रभारी शिवराम वर्मा ने दी ।