संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

जोबट – राठौड परिवार ने किया नेत्रदान अब अनुसंधान से ज्ञात हुआ है कि एक कॉर्निया से 6 लोगों के जीवन में रोशनी आती है, यह बात,स्वर्गीय लक्ष्मण लाल शंकर लाल राठौड़ उम्र 65 वर्ष का नेत्रदान का कार्निया निकालते वक्त नेत्र संकलन केंद्र टीम के सहायक कपिल राठौड ने, स्वर्गीय लक्ष्मण लाल राठौड के परिवार जनों से एवं उपस्थित परिजनों से कहीं, परिवार जनों को साहस बधाने के लिए एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिये नेत्र संकलन टीम के प्रमुख अश्विन नागर , टेक्नीशियन अजमेर सिंह डावर एवं सहायक कपिल राठौड ने तीन बार गायत्री महामंत्र, तीन बार महामृत्युंजय मंत्र से विनम्र श्रद्धांजलि दे कर शांति पाठ किया गया, परिवार जनों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, नेत्र संकलन केंद्र गायत्री शक्तिपीठ जोबट के संचालक डॉक्टर शिवनारायण सक्सेना ने अवगत करवाया कि यह नेत्रदान नेत्र संकलन केंद्र का 119 वा नेत्रदान है, दोनों कॉर्निया पहली बस से आई बैंक विजयनगर इंदौर भिजवा दिया गया, डॉक्टर सक्सेना ने भी परिवार जनों को साहस बधाया एवं दिवंगत आत्मा को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी, नेत्रदान अलीराजपुर जिले के साथ-साथ पड़ोसी जिले झाबुआ, धार एवं बड़वानी जिले से भी लिए जाते हैं, जानकारी मीडिया प्रभारी शिवराम वर्मा ने दी ।