संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

जोबट – महाशिवरात्रि पर सीधेश्वर महादेव मंदिर उंडारी मे महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा , इस वर्ष विशेष 144 वर्ष बाद महाशिवरात्रि को अमृत स्नान कभी महायोग है , पिछले 30 वर्षो से राठौड़ युवा मंच के तत्वाधान मे शिव भक्तो को प्रसादी का वितरण किया जा रहा है , राठौड़ समाज के युवा अपने समाज के सभी शिव भक्तो से राशि एकत्र कर प्रसादी रखते है , इस वर्ष करीब 11 क्विंटल खिचड़ी की महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा राठौड़ युवा मंच के सरक्षक गजेंद राठौड एवं युवा मंच के सभी सदस्यों ने सभी शिव भक्तो से महाप्रसादी का लाभ लेने का आव्हान किया है ।