संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत द्वारा जनपद पंचायत उदयगढ़ के सभाकक्ष में निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक ली गईं , एक एक कर के सभी पंचायतों को बाते सुनी एवं मौजूद अधिकारीयों एवं सचीवो को साफ कहा की निर्माण कार्य प्रदर्शिता के साथ काम करे , किसी भी कार्य मे लापरवाही बर्दाश नहीं होंगी , जनता ने विकास को विश्वास के लिए चुना है , उनके लिए विकास कार्यों मे शत प्रतिशत शुद्ध और साफ रूप से काम हो , कार्यों की सतत मॉनिटरिंग मे करती रहुँगी , कुछ कार्यों अभी तक पूर्ण नहीं हुए उन्हें उनके सचिवों को फटकार भी लगाई गईं , इस बैठक मे जनपद पंचायत के सभी सरपंच , सचिव व रोजगार सहायक की बैठक रखी गई जिसमे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपालसिंह खरत , विध्या कन्हैयालाल नलवाया जनपद पंचायत अध्यक्ष नहजू भीमजी अजनार , उपाध्यक्ष जनपद पंचायत उपाध्यक्ष , मांगीलाल चौहान , जिला पंचायत सदस्य , जितेंद्र गुजराती भाजपा मंडल अध्यक्ष उदयगढ़ , प्रकाश जमरा जनपद पंचायत सदस्य , कमरू अजनार पूर्व अध्यक्ष , कन्हैया लाल नलवाया, तेजू पप्पू वसुनिया जनपद पंचायत सदस्य ओर जनप्रतिनिधि , अधिकारी उपस्थित हुए ।