संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – जर्जर अवस्था मे मौजूद सरकारी स्कूल की हालत लगातार खराब होती जा रही है और अब कट्ठीवाड़ा के ग्राम मोटी बड़ाई की प्राथमिक शाला भवन की छत सोमवार सुबह अचानक गिर गयी , गनीमत रही कि हादसे के समय वाह कोई मौजूद नहीं था , छत गिरने की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और विद्यालय भवन की हालत को लेकर नाराजगी जताई घटना की सूचना जैसे ही एसडीएम तपीश पांडे को लगी तो उन्होंने कट्ठीवाड़ा बीईओ शकर लाल जाटव को फटकार लगाई और मौके पर भेजा एवं एसडीएम ने तत्काल कट्ठीवाड़ा के ग्राम मोटी बडोई प्राथमिक शाला और ग्राम चाँदपुर के साकडी फलीए मे मौजूद प्राथमिक शाला को जमीनदोज करने के निर्देश दिए ।
एसडीएम पांडे :- कलेक्टर सहाब के निर्देश पर जर्जर स्कुल भवन एवं आंगनवाड़ी भवन जमींदोज करने के निर्देश दिए गए थे , पर बीईओ द्वारा लापरवाही की गईं है , उन्हें फटकार लगाते हुए जर्जर भवनो को तोड़ने की कार्यवाही करने को कहा है , दो जर्जर भवन को तोड़ने का कार्य शुरू हो चूका है ।