संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – जिले के उदयगढ़ के ग्राम कानाकाकड़ मे अल सुबह वन विभाग के द्वारा सागवान की लकड़ियों से बनी सामग्री जैसी की दरवाज़े की चौखट , खिड़किया बरामद की है , ज़ब हमने वन विभाग से जानकारी हासिल की तो बताया गया की , मुखबर की सूचना प्राप्त हुई के उदयगढ़ के ग्राम कानकाकड़ के रावत फलिया में अवैध रूप से सागवान की लकड़ियों से बनी सामग्री बनाई जा कर विक्रय की जारही है , हमारी टीम द्वारा वहा पहुंचकर छापेमार कार्यवाही की गईं जिसमे वहा पड़ी सभी सामग्री जप्त की जा रही है , आरोपी पर वन विभाग के नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी , सभी सामग्री को जप्त किया जा कर विभागीय स्थान तक पहुंचाया जा रहा है एवं वहा मौजूद औजार एवं मशीने भी जप्त कर ली गईं है ।