संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – आगामी त्यौहार लोक पर्व भगोरिया को लेकर ग्राम पंचायत वालपुर में बैठक रखी गई , वहीं भगोरिया पर्व वालपुर में 7 मार्च शुक्रवार को मनाया जाएगा , जिसमे शांति पूर्ण तरीके से भगोरिया पर्व मनाए जाने को लेकर विशेष चर्चा की गई , थाना प्रभारी गोपाल परमार एवं सरपंच जयपालसिंह खरत के मार्गदर्शन में लोक पर्व भगोरिया को सद्भावना पूर्वक मनाने की अपील आम जनता से की , भगोरिया में आने वाले किसी भी प्रकार का नशा नहीं करें। झुंड बनाकर महिलाओं व बच्चियों के साथ छेड़खानी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावेगी। कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देवें। सवारी वाहनों में निर्धारित संख्या से अधिक सवारी नहीं बेठावे , भगोरिया में वाहन लेकर आने वाले निश्चित स्थान पर ही खड़े करें , भगोरिया पर्व पर ग्राम के भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा के साथ आस पास होने वाली गतिविधियों पर ड्रोन की पैनी नजर रहेगी , शराब पीकर वाहन चलाने तथा ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जावेगी , डीजे बजाना प्रतिबंधित है। भगोरिया पर्व के दिन शराब ठेके एवं ढाबे पर बिकने वाली शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा , भगोरिया पर्व का मेला सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ही रहेगा , जिस में उपस्थित पटेल पदमसिंह खरत , मुकेश चौकीदार , विक्की निगवाल , अभिषेक राठौड़ , लोकेश राठौड़ , मुकेश जमरा , रमेश लोहारिया , प्रकाश खरत ओर ग्राम वासी उपस्थित थे ।