संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – राहुल भयडीया ने स्वयं के जन्मदिन पर अनेक स्कूल पहुंचकर 4200 पेन वितरण की , एक युवा ने जन्मदिन पर अनोखा कार्यक्रम किया करीब 1200 छात्र – छात्राओं को 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को 4200 पेन वितरण की , एक विद्यार्थी को पांच पेन दी गई , वही तीन बालक छात्रावास जो व्यवस्थाओं से चलते हैं , छ्क्ततला जामली 170 बालक बालिका , सेवा भारती आलीराजपुर 56 , कुंड वाडी मूकबधिर 25 बालक बालिकाओं को कम से कम तीन समय का भोजन के लिए सामग्री दी गई , राहुल भयडीया ने ने कहा आगामी दिनों में नर्मदा परिक्रमा अन्य क्षेत्र 9 स्थान है जहां पर दो माह तक का राशन देने की बात भी कहीं , हर बार जन्मदिन में अनावश्यक खर्च होता था लेकिन दोस्तों ने सब मिलकर तय किया कि हमें समझ में ऐसे जरूरतमंद को मदद करना चाहिए तो मेरे जन्मदिन पर ऐसा करने के बाद बहुत खुशी हुई और सब शिक्षक का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे सभी स्कूलों में बहुत सम्मान से मेरे कार्य की प्रशंसा की , पूरे कार्यक्रम में सहयोगी टीम रमेश कनेश , प्रदीप , राहुल , रवि शिवा रावत , सामाजिक कार्यकर्ता कादु सिंह डुडवे ने शामिल रहे ।