संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास द्वारा थाना प्रभारियों के ट्रांसफर किये है , जिसमे चंद्रशेखर आजाद नगर की कमान निरीक्षक शिवराम तरोले को दी गईं है एवं निरीक्षक संतोष सिसोदिया को बखतगढ़ का प्रभार सौपा गया है , निरीक्षक दिनेश भवर को सोरवा थाने भेजा गया है , कावा निरीक्षक आशा बामनिया एवं दिलीप चंदेल को लाइन अटैज किया गया है ।