संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – आम्बुआ में दो व्यापारी पक्षों में हुए विवाद का वीडियो वायरल हुआ , जिसके बाद कांग्रेस नेता एवं जोबट विधायक सेना पटेल एवं कांग्रेस नेता महेश पटेल से लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार द्वारा ट्वीट कर भाजपा के मंडल अध्यक्ष भरत माहेश्वरी सहित भाजपा सरकार एवं पुलिस प्रशासन को घेरा , दरअसल दो वीडियो , सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे , जिसमे आम्बुआ में दो पक्षों में विवाद और मारपीट होती नजर आ रही , बताया जा रहा की भाजपा मंडल अध्यक्ष भरत माहेश्वरी एवं उनके परिवार के सदस्य दो व्यापारी के साथ मारपीट कर रहे , आरोप यह भी लगाए गए कि माहेश्वरी पक्ष द्वारा JCB से दूसरे पक्ष पर हमला भी किया , वायरल वीडियो देखने से तो ऐसा ही लग रहा, जैसा आरोप लगाया जा रहा , किंतु हमें दाल में कुछ काला लगा, हमने पड़ताल शुरू कर दी तो पूरी दाल ही काली निकली। मतलब पूरे घटनाक्रम में कहानी ही कुछ और निकली , हमारी टीम ने पूरी घटना की पड़ताल की, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को छोड़ कुछ वीडियो हमारे पास आए , जिन्होंने सब कुछ बया कर दिया ।
क्या है नया और एक्सक्लूसिव खुलासा
प्रत्यक्षदर्शी सूत्रों के अनुसार घनश्याम एवं गोपाल नामक व्यक्ति द्वारा भरत माहेश्वरी के परिवार की अनाज दुकान के सामने देर रात में गिट्टी डलवा दी।स्वाभाविक से बात है, दुकान के आगे गिट्टी मलवा रहने से दुकान पर आने वाले ग्राहकों ओर अनाज के वाहनों को आवाजाही में दिक्कत आएगी , इस संबंध में लखन माहेश्वरी और उनके परिजन ने जेसीबी से गिट्टी साइड में हटवाने का प्रयास किया। जब दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति ने वाद विवाद किया तो माहेश्वरी पक्ष ने उसे समझाया ओर पकड़ कर साइड में कर दिया, उधर जेसीबी ने सड़क पर पड़े मलवे गिट्टी को हटाना शुरू किया। तभी दूसरे पक्ष का दूसरा साथी आया, बाइक खड़ी करते ही सीधे लखन माहेश्वरी को मारना शुरू कर दिया , अब आप ही बताओ क्या एक बाप अपने बेटे को मार खाते देखेंगे। तभी भरत माहेश्वरी और उनके परिजन आए तो दोनों पक्षों में झुमा झपटी हुई ।
जेसीबी से हमला नहीं , खुद चढ़े जेसीबी पर
आरोपों के अनुसार माहेश्वरी पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जेसीबी से हमला करवाया, जबकि हमारे पास प्राप्त वीडियो में साफ दिखाई दे रखा की घनश्याम ओर गोपाल खुद जोश में जेसीबी के आगे खड़े होकर मलवा गिट्टी हटाने नहीं दे रहे थे , FIR में भी वीडियो की पुष्टि हमारे द्वारा किए जा रहे खुलासे की पुष्टि भी हमें उस समय हुई जब हमें भरत माहेश्वरी के बेटे लखन माहेश्वरी द्वारा दर्ज करवाई गई FIR की कॉपी मिली। पुलिस थाने आम्बुआ में दर्ज रिपोर्ट में भी यही पूरा घटनाक्रम लिखा गया जो वीडियो में हमें प्राप्त हुआ, जिसे जनता तक नहीं पहुंचाया गया ।

यह भी कहानी आई सुनने में , सूत्रों के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि घनश्याम और गोपाल दोनों पिता पुत्र द्वारा घर के आगे बस स्टैंड पर अवैध कब्जा किया हुआ है , जिस पर ये दोनों पिता पुत्र गरीब हाथ थेला गाड़ी वालो से प्रतिदिन का शुल्क लेकर सरकारी जमीन जिसपर अतिक्रमण वाली जगह किराए पर देते हैं , 2 – 3 दिन पहले ये मलबा गिट्टी इनके आगे ही थी, किंतु सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करते हुए आमरस व्यापारी को जगह किराए पर देने हेतु रात के अंधेरे में इनके घर के आगे की गिट्टी भाजपा मंडल अध्यक्ष भरत माहेश्वरी के भाई की दुकान के आगे डाल दी गई , जिस पर सुबह उनके भाई ने सुबह दुकान खोलने पर उन्हें बोला जिस पर विवाद हुआ जेसीबी की सहायता से गिट्टी हटाने का प्रयास किया गया तो भरत माहेश्वरी के पुत्र लखन से मारपीट की शुरुआत इनके द्वारा ही की गई , अब बड़ा सवाल यह भी है कि इस खुलासे के बाद क्या करेगी पुलिस नए खुलासे की जांच ।