संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – जनजाति विकास मंच सोडवा ने आज सोडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विगत 2 वर्ष से एक-रे मशीन स्वीकृत होकर उपलब्ध है किंतु ट्रांसफार्मर नहीं होने कारण से क्षेत्र के निवासी को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा था यह जानकारी जनजाति विकास मंच के जिला युवा प्रमुख कादु सिंह डुडवे को लगी और तुरंत सोडवा पहुंचकर अनुविभागी अधिकारी एसडीएम छोटे गिरी गोस्वामी को अवगत कराया एवं कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा , इस अवसर पर नागर भयडीया , मालसिंह जेमा एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
सोडवा से दूर-दूर से लोग इलाज करने आते हैं जहां पर एक्स-रे नहीं होने के कारण से उनको अलीराजपुर जाना पड़ता है – कादू सिंह डूडवे