संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – कलेक्टर डॉ बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक श्री व्यास ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सांस्कृतिक नृत्य एवं ढोल मांदल वादन को देखा। इसके साथ ही उन्होंने दुकानों पर जाकर पारम्परिक वस्तुओं की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया , उन्होंने निर्देशित किया कि विश्व स्तरीय वालपुर भगोरिया में बाहर से पधारे अतिथियों का विशेष स्वागत किया जाए, जिले की संस्कृति को बेहतर रूप से परिलक्षित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करे , जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की गई है , मेला स्थल पर पार्किंग एवं नागरिकों के आने जाने के लिए व्यवस्था सुचारु करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा भी व्यवस्था की गई है , उन्होंने बताया कि खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है , इसलिए विकासखंड वार दल बनाकर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए जा रहे है ताकि लोगों तक उच्च गुणवत्ता के खाद्य पदार्थ ही पहुंचे। उन्होंने बताया कि फलिया, तीर आदि के प्रयोग के संबंध में भी प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए है , पुलिस अधीक्षक व्यास ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं आवागमन की दृष्टि से ड्रोन एवं अन्य आधुनिक साधनों के महाजन से लगातार निगरानी बनाए हुए है , इस दौरान एडिशनल एसपी प्रदीप पटेल , अनुविभागीय अधिकारी सी जी गोस्वामी , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अश्विनी जनपद सीईओ श्री मुजाल्दे , तहसीलदार हीरालाल असके सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।