संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – पश्चिमी मध्यप्रदेश प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदेश निर्वाचन के परिणामों की घोषणा आज नीमच जिले के मनासा ने हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा संगठन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक ईनाणी, विशेष अतिथि मनासा भाजपा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं देवास जिला सभा सचिव प्रकाश मंत्री, प्रदेश सभा एवं प्रदेश महिला संगठन के पदाधिकारियों सहित नीमच जिले के पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ , माहेश्वरी युवा संगठन के जिलाध्यक्ष आदित्य कोठारी ने बताया कि आज अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन ने पूर्वी राजस्थान माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश अजमेरा को प्रदेश पर्यवेक्षक के रूप में भेजा। जिनकी उपस्थिति में पश्चिमी मध्यप्रदेश प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मधुसुदन मुंगड ने अलीराजपुर विधायक प्रतिनिधि एवं युवा साथी गोविंदा गुप्ता को प्रदेश संगठन मंत्री के रूप में निर्विरोध निर्वाचित होने पर प्रमाणपत्र सौंप कर दायित्ववान किया , युवा संगठन के जिलाध्यक्ष कोठारी , प्रदेश कार्यकारी मंडल के गोविंद माहेश्वरी आम्बुआ, जयेश मालनी खट्टाली ने बताया कि कार्यक्रम ने शामिल होकर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं , क्योंकि यह पहला ऐसा अवसर है जब प्रदेश के संगठन मंत्री जैसे बड़े पद पर अलीराजपुर जिले के किसी साथी को अवसर प्रदान किए गया ।
ये बने पदाधिकारी
प्रदेश अध्यक्ष – अभिषेक बजाज , सुसनेर , जिला शाजापुर प्रदेश सचिव – सपन माहेश्वरी, इन्दौर, प्रदेश संगठन मंत्री गोविंदा गुप्ता , अलीराजपुर कोषाध्यक्ष – अंकित सारड़ा, मनासा जिला नीमच , प्रचार मंत्री – मनीष गगरानी , सारंगपुर , जिला राजगढ़ सांस्कृतिक मंत्री – गौरव दरक , इन्दौर , खेल मंत्री – रजत लढ़ा , इन्दौर ।
उपाध्यक्ष – अहिल्या अंचल – यज्ञेश राठी, इन्दौर , भोज अंचल – अंकित अजमेरा, मांगलिया, जिला इन्दौर ग्रामीण , दशपुर अंचल – रोहित डांगरा , ढोढर , जिला रतलाम निमाड़ अंचल – रत्नेश राठी , सनावद , जिला खरगोन
सह – सचिव
अहिल्या अंचल – मनोज राठी , इन्दौर भोज अंचल – सचित बाहेती , बदनावर , जिला धार दशपुर अंचल – राम केला , चंदवासा , जिला मंदसौर निमाड़ अंचल – शुभम बाहेती , खेतिया , जिला बड़वानी , रिक्त पदों पर भी दायित्व सौंपे अभिषेक लाठी , देवास को उपाध्यक्ष , श्रीपाल राठी , महिदपुर उज्जैन को सह सचिव , अवध राठी राणापुर झाबुआ को ई पत्रिका संपादक , लखन लोया , उज्जैन को कार्यालय मंत्री वही हितेश बाहेती , कारोवर को बधाई संदेश संयोजक का दायित्व सौंपा ।
गुप्ता को दी बधाईयां जिला युवा संगठन के साथी श्री गुप्ता को प्रदेश संगठन मंत्री बनने पर कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान , सांसद अनिता जी चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं समाज के वरिष्ठ संतोष मकू परवाल , संतोष थेपडिया , सहित युवा संगठन के कई पदाधिकारियों, समाजजनों सहित विभिन्न समाजों एवं संगठनों के गणमान्य नागरिकों ने बधाईयां दी ।