संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की 09 मार्च को दिल्ली में हुई जनजातीय छात्र संसद , छात्र संसद के शुभारंभ के मौके पर केन्द्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री दुर्गादास जी उईके , राष्ट्रीय महामंत्री डाॅ. विरेंद्र सोलंकी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. आशुतोष मंडावी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे , जनजातीय छात्र संसद में 300 से अधिक छात्रों ने संसद में हिस्सा लिया और देशभर की 124 से अधिक जनजातियों का प्रतिनिधित्व रहा , इसमें जनजातीय छात्र समुदाय की शिक्षा एवं रोजगार की स्थिति , स्वाभिमान ओर देश की विकास यात्रा में जनजातीय समाज की भूमिका और लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में युवाओं की भूमिका सहित कई दूसरे विषयों पर सत्र आयोजित हुए , जिसमें जिले के दो पदाधिकारी ने सहभागिता किया , जिला संयोजक मदन डावर , प्रांत कार्यकारणी सदस्य कु मोनिका सोनू डावर , जिसमें कु. मोनिका सोनू डावर धर्मांतरण के विषय पर आलीराजपुर की और से प्रतिनिधित्व करते हुए जल्द से जल्द धर्मांतरण पर रोक लगाने व जनजाति संस्कृति का अत्यधिक प्रचार प्रसार करना चाहिए आदि मुद्दों के साथ आवाज उठाई , यह जानकारी रितिक चौहान द्वारा दी गए ।