• Home
  • अलीराजपुर
  • अलीराजपुर – ग्रेफाइड खदानों को लेकर सांसद अनिता चौहान की मेहनत रंग लाई , केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री ने दिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश ।

अलीराजपुर – ग्रेफाइड खदानों को लेकर सांसद अनिता चौहान की मेहनत रंग लाई , केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री ने दिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो

आलीराजपुर – जिले के जोबट विधानसभा के ग्राम छोटी खट्टाली , चमारबेगड़ा , खेरवा , उमरी जामली , नेहतडा मे आवंटित खदानों को निरस्त करने एवं ग्रामीणजनों के घर एवं खेत जमीनों की सुरक्षा के लिए सांसद अनिता नागरसिंह चौहान ने अपनी आवाज लोकसभा में बुलंद की थी , जो मूर्त रूप लेते नजर आ रही है , दरअसल जोबट क्षेत्र के 06 गांवों में खनिज होने से वहा की जमीन को अधिग्रहीत किए जाने की चर्चाएं जोरो पर थी। किंतु सांसद अनिता चौहान एवं कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान दोनों ने निरन्तर प्रयास कर उक्त खदानों को निरस्त करने के लिए केंद्र के मंत्रियों एवं आला अधिकारियों को अवगत करवाया , मंत्री एवं सांसद ने कहा कि क्षेत्र की ग्रामीण जनमानस का मुख्य आय का स्त्रोत कृषि है। खदानों के लिए जमीन आबंटित होने से किसान खेती कैसे करेगा , अपने परिवार का लालन पालन कैसे करेगा , इसलिए देवतुल्य जनमानस की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मंत्री और सांसद निरन्तर प्रयासरत थे , आज केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे के पत्र आना सांसद और मंत्री के प्रयासों पर मोहर लगती नजर आ रही हैं ।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने भेज पत्र

केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने सांसद अनीता चौहान को पत्र प्रेषित कर अवगत करवाया कि सांसद चौहान द्वारा खदान संबंधी प्रक्रिया को निरस्त करने संबंधित लिखे पत्र को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को नियमानुसार विचारार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु अग्रेषित कर दिया गया है ।

केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार हमेशा किसान हितैषी एवं जनकल्याण हेतु वचनबंध है। इन खदानों के संबंध में पहले ही मेने, तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने , वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने और केंद्र सरकार ने भी आश्वासन दे दिया था कि किसी भी किसान से उसकी जमीन नहीं छीनी जाएगी , भाजपा हमेशा जो कहती हैं , कर के दिखाती हैं  –  नागर सिंह चौहान कैबिनेट मंत्री , मध्यप्रदेश शासन 

Releated Posts

अलीराजपुर – विधायक प्रतिनिधि रोशन पचाया ने कलेक्टर को सौपा पत्र , चांदपुर क्षेत्र मे आधार सेंटर खोलने की मांग ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – विधायक प्रतिनिधि रोशन पचाया द्वारा कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर…

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top