संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – आज जनपद पंचायत सोंडवा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना एवं को प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के संबंध मे आवश्यक बैठक रखी गईं जिसमे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपाल सिंह खरत द्वारा सभी अधिकारीयों एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा की गईं , जयपाल सिंह खरत ने बताया की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत हमारा यह लक्ष्य है की हम ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस योजना का लाभ दिलवाएं एवं प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना मे बचे लाभर्थियों को लाभ दिलवाने के लिए मे स्वयं प्रतिबद्ध हु , सभी अधिकारीयों को यह निर्देश दिए है की दोनों योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुँचे इसके लिए हम सब मिलकर मेहनत करेंगे , आगामी 27 मार्च से शादीया होने जा रही है जिसको लेकर ज्यादा से ज्यादा आवेदन हो और इस योजना से कोई वंचित न रहे इस अवसर पर SDM C.G. गोस्वामी , तहसीलदार हीरालाल असके , CEO वैरसिंह मुजाल्दा , जनपद पंचायत अध्यक्ष रेवली उसान गरासिया , जनपद पंचायत उपाध्यक्ष विक्रमसिंह भयड़िया, उसान गरासिया , सरपंच , सचिव , मोबाइललाइजर आदि उपस्थित थे ।