संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – लगातार जंगलो मे महुआ के खाखरा जलाने के चक्कर में लग रही आग , आज फिर सोरवा क्षेत्र के अंदर खूंदर केल और ताडआबा दोनों करीब 1 किलोमीटर से अधिक आग फैल चुकी है शाम 7:30 बजे से यह आग बढ़ती जा रही है , खबर लिखने तक आग पर काबू नहीं पाया गया है , वन विभाग सहित ग्रामीण जन आग बुझाने मे लगे है , सामाजिक कार्यकर्ता कादु सिंह डुडवे ने इस मामले पर अपनी बात युवाओं से कहते हुए अपील की है की इस प्रकार से लगातार जंगल में आग लग रही है कोई जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहा है मैंने देखा यह क्षेत्र आलीराजपुर रेंजर के अंदर आता है , मैं युवाओं से भी अपील करता हूं किस प्रकार से जब भी कहीं आग लगती है तो रास्ता बना देना चाहिए ताकि जंगल सुरक्षित रहे और आने वाले समय इतना ज्यादा जंगल होगा उतने ही अच्छा वर्षा और शुद्ध हवा मिलेगी ।