संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

झाबुआ – पेटलावद के थांदला रोड पर पेट्रोल पंप के पीछे एक बड़ी निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत भर – भर कर गिर , कुछ लोगों के अंदर दबे होने की आशंका जताई जा रही है , आखिरकार इतनी बड़ी निर्माणाधीन बिल्डिंग किसकी परमिशन से बनाई जा रही थी घटनास्थल पर पुलिस दलबल के साथ मौके पर राहत कार्य जारी है आला अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच रहे है ।