संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

झाबुआ – तो भैया “बिजली” आज जीवन इस शब्द के बिना चलना मिश्किल है इंसान के जीवन मे बिजली का महत्व वैसा ही है जैसे की शरीर मे जान… और इसी का फायदा विजली विभाग मे बैठे दो जादूगर उठा रहे है , एक है ला दे ला तो एक आंदे दोनों की जोड़ी ने मिल कर शहर मे लूट मचा रखी है… यंत्री ला दे ला और सहायक आंदे दोनों मिलकर शहर के प्रतिष्ठित व्यापरियो को निशाना बना रहे है , यदि एक मिटर लगवाना होतो…. आम जन से फाईल साईंन के ऊपरी 2 हजार रुपए प्रति फाईल की लूट जारी है , जिसमे ला दे ला के एक हजार और आंदे के एक हजार… यंत्री ला दे ला का सभी लेन देन आंदे की संभालता है… अभी तो दोनों ने मिलकर बड़े प्रतिष्ठित व्यापरियो को निशाना बना रखा है…. पहले उनके मिटर की जांच करवाई जाती है और फिर उन्हें 2 से 3 लाख तक का जुर्माना लगाया जाता है… फिर आंदे को मोर्चा सौपा जाता है… की तुम सेटल मेन्ट करो… आंदे / ला दे ला का कमीशन और खुद का मिलाकर 50 से 80 हजार तक मे सेटलमेंट करता है और यदि सामने वाला ग्राहक मना कर दे या आना कानी करे तो… लाइट काट दी जाती है… और उसे पेनल्टी के नाम से डराया जाता है… ऐसे कई व्यापारी लगत इनका शिकार बन रहे है…. कमर्षीयल मिटर होया नॉर्मल फाईल अप्रूवल तो लक्ष्मी यंत्र देने के बाद ही होती है…. किसी को प्लाट के आगे से खम्बा हटवाना हो या लाइन इधर उधर करवानी होतो… मोटी रकम लेकर… मेन्टन्स के नाम पर लाइट काट कर सेटल मेंट के काम किये जाते है…. भाइयो ऐसे कई किस्से इस ला दे ला और आंदे के है… एक एक कर सभ उजागर होंगे…. जनता के साथ अनन्या अब ज्यादा दिनों तक बर्दाश्त नहीं होगा… और इन जादूगरो का जादू अब ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा ।