• Home
  • झाबुआ
  • झाबुआ – पुलिस की कार्यवाही , किरायेदार की सुचना नहीं देने पर मकान मालिक को किया गिरफ्तार , मामला दर्ज ।

झाबुआ – पुलिस की कार्यवाही , किरायेदार की सुचना नहीं देने पर मकान मालिक को किया गिरफ्तार , मामला दर्ज ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो

झाबुआ – कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला झाबुआ के द्वारा धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के अंतर्गत आदेश क्रं./ 899/जे.सी./ 2025 झाबुआ, दिनांक 10.02.2025 के माध्यम से प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया था कि “किरायेदारों की सूचना मकान मालिक/ दूकान मालिक द्वारा संबंधित थाने पर दी जायें” इसके पूर्व मकान / दुकान किरायें से नही दिया जायें साथ ही पहचान पत्र की प्रति जैसे की आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाईसेंस आदि आवश्यक रुप से लिया जावें ,  निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में मकान मालिक के विरुद्ध कार्यवाही की गई , दिनांक 31.03.2025 को थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आर.सी. भास्करे को सूचना प्राप्त हुई कि, संजय पिता वीरचंद्र जी पड़ियार निवासी पुराना विजय टाकिंज भोईवाड़ा झाबुआ द्वारा अपने मालीसेरी भोईवाड़ा स्थित मकान को किरायेदार पर दे रखा हैं। जिसमे करीब 30 से ज्यादा किरायेदार किराये से रहते हैं । जिसकी सूचना संजय पडियार के द्वारा थाना पर नहीं दी गई  , उक्त सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु पुलिस थाना कोतवाली निरी. श्री आर.सी. भास्करे व उनकी टीम द्वारा भोईवाड़ा स्थित पुराना विजय टाकिज के पास संजय पडियार के मकान को चैक करते मकान मे अन्दर 35 किरायेदार रहना पाये गये। उक्त किरायेदारो की सूचना मकान मालिक संजय पडियार द्वारा पुलिस को नहीं दी गई । संजय पड़ियार से उक्त किरायेदारो के पहचान संबंधी दस्तावेज आधार कार्ड, वोटरकार्ड आदि के संबंध मे पुछते संजय पडियार के व्दारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गये एवं न ही किरायेदारों की सूचना पुलिस को दी गई। मकान मालिक संजय पिता वीरचंद्र पड़ियार निवासी पुराना विजय टाकिंज भोईवाड़ा झाबुआ द्वारा मालीसेरी भोईवाड़ा झाबुआ स्थित मकान मे रहने वाले किरायेदारों की सूचना थाने पर न दी जाकर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला झाबुआ द्वारा धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत जारी आदेश का उलंघन कर धारा 223 भारतीय न्याय संहिता 2023 का अपराध घटित किया हैं । आरोपी संजय पडियार को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र.237/2025 पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया है  , उक्त सराहनीय कार्य में योगदान थाना प्रभारी झाबुआ निरीक्षक आर सी भास्करे, उप निरी जितेन्द्र चौहान , सउनि प्रवीण पाल , आर. भीमसिंह , आर. भलसिंह , आर. रामकुमार यादव का रहा ।

Releated Posts

झाबुआ – कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नेहा मीना ने आदेश किया जारी , आदेश के उल्लंघन पर होंगी कड़ी कार्यवाही ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ झाबुआ – कलेक्टर एवं जिला दण्डाअधिकारी नेहा मीना द्वारा आगामी त्यौहारों…

झाबुआ – मेघनगर की फैक्ट्री मे लगी आग , फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू , कोई हताहत नही ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ झाबुआ – मेघनगर के ओद्योगिक क्षेत्र में मौजूद फार्मा केमिकल फैक्ट्री…

झाबुआ – बेटा ही निकला बाप का हत्यारा , खर्चे के पैसे नहीं देता था पिता , उतारा मौत के घाट ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ झाबुआ – नगर के राधाकृष्ण मार्ग मे रिस्तो के कत्ल का…

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top