संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार ग्रीष्म ऋतु के तापमान में वृद्धि होने के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए शाला संचालन समय परिवर्तन के संबंध में दिशा-निर्देश किये गये है , जिला शिक्षा अधिकारी आर एस बामनिया ने बताया कि समस्त शासकीय/अशासकीय/नवोदय विद्यालय (एम.पी.बी./सी.बी.एस.ई./आई.सी.एस.ई.आदि समस्त प्रकार के बोर्ड) अनुदान प्राप्त शालाओं में प्ले ग्रुप से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए आगामी आदेश तक शाला समय में परिवर्तन कर प्रातः 8:00 दोपहर से 1:00 बजे तक किया गया है। दो पालियों में संचालित होने वाले विद्यालयों का समय यथावत रहेगा। परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय सारणी अनुसार रहेगा। मूल्यांकन कार्य अपने यथावत समय पर संपादित होगें , यह आदेश 03 अप्रैल 2025 से तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा ।