संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

झाबुआ – नगर की उभरती हुई कलाकारा आर्टिस्ट इशाली सोलंकी जिन्होंने हाल में अभी कलेक्टर नेहा मीना की सहायता से इंदौर की प्रदर्शनी में भाग लेकर झाबुआ का नेतृत्व कर जिले का नाम रोशन किया हनुमान जयंती के उपलक्ष्य स्वयं की चित्रकारी से भगवान हनुमान की कलाकृति बना कर हनुमान जी टेकरी पर भेट करी ।