संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – जिले की उमराली चौकी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। धार जिले के कुक्षी तहसील के लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। सुबह 7 बजे के करीब उन्होंने अपनी ईको कार को पानी पीने के लिए सड़क किनारे रोका। इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रही गुजरात नंबर की क्रेटा कार (जीजे 16 एफए 9119) ने mp 09 डीएक्स 5433 वाहन को टक्कर मार दी , टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ईको कार पलटकर खेत में एक गड्ढे में जा गिरी। क्रेटा कार के भी परखच्चे उड़ गए। हादसे में ईको में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। छह अन्य घायलो में 1 की स्थिति गंभीर बनी हुई है , चौकी प्रभारी शिव तोमर को घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने 108 एंबुलेंस को बुलाया। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय अलीराजपुर में भर्ती कराया गया , मृतक और घायल सभी धार जिले की कुक्षी तहसील के रहने वाले थे , घटनास्थल उमराली पुलिस चौकी से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर है ।