वालपुर प्रतिनिधि विकास राठौड़ की कलम से ✍️

अलीराजपुर – भारतीय जनता पार्टी के सोड़वा मंडल की कार्यकारणी की घोसणा अल सुबह हुई , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के निर्देश पर एवं भाजपा जिला अध्यक्ष मकु परवाल की अनुशंसा पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप सोलंकी ने कुल 20 लोगो की कार्यकारणी की घोसणा की है , मंडल अध्यक्ष प्रदीप सोलंकी ने कहा की यह टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान , सांसद अनीता चौहान , जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं वालपुर सरपंच जयपाल सिंह खरत के विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश एवं विकसित अलीराजपुर के सपने को साकार करने मे अपना अमूल्य योगदान देगी एवं भाजपा की विचारधारा को आग्रनीय रख अंतिम व्यक्ति तक संगठन की विचारधारा को पहुंचाएगे , संगठन सर्वोपरि के मूल मंत्र के साथ हम संगठन को आगे ले जाएंगे ।
उपाध्यक्ष – रजली खरत , मंजू खरत , रमीला सस्तीया , भानु ठाकुर , जेमा सस्तीया , अभय चौहान ।
महामंत्री – सारदिया नरगावा , मिथुन ।
मंत्री – राधेश्याम , कैमता , कालू सोलंकी , भूरा , करसिंह मोरसिंह , नरपत ।
कोषाध्यक्ष – दिनेश चौहान ।
मिडिया सयोजक – विकास राठौड़ ।
बाकि अन्य कार्यसमिति सदस्य मौजूद है ।