संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – ग्राम सुमनियावाट में हाल ही में एक दुखद घटना घटी जहाँ अज्ञात कारणों से एक परिवार के घर में आग लग गई थी , इस हादसे में घर का सारा सामान और जीवन भर की जमा पूंजी जलकर राख हो गई घटना की सुचना मिलते ही मंत्री नागर सिंह चौहान आज ग्राम सुमनियावाट पहुँचे , पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुँचे एवं हालचाल जाना और राहत के रूप में खाने – पीने का आवश्यक सामान भी प्रदान किया , साथ ही सरकार से भी हर संभव सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया मंत्री चौहान ने कहा हमारा संकल्प है कि इस कठिन समय में हम पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे और उन्हें फिर से अपने जीवन को संवारने में हरसंभव सहयोग करेंगे , समाज के प्रत्येक व्यक्ति से भी आग्रह है कि मानवता के इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं , ईश्वर से प्रार्थना है कि पीड़ित परिवार को इस संकट से उबरने की शक्ति और साहस प्रदान करें ।