संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – आज शाम तेज हवा आधी के साथ कई क्षेत्रों मे बारिस हुई पर यह बारिस गरीब ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गई सोड़वा के ग्राम बोडगांव मे तेज हवा आधी से बिजली के खंबे एवं तार गिरने से वहा पास ही के घर बहुत नुकसान हुआ एवं एक बालिका को सिर पर गंभीर चोट आई जिसे तुरंत अस्पताल ले जाकर उसका इलाज करवाया गया वही आस पास के कच्चे मकान भी इसकी चपेट मे आए ।