संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – वन उपज वन आम केरी का उचित मूल्य प्राप्त हो इसके लिए अलीराजपुर मंडी प्रांगण में नाप तौल कांटे की व्यवस्था की गई अब से इच्छुक किसान ढेरियो से नही बल्कि तौल से अपनी उपज का सही मूल्य प्राप्त करेंगे , यह बात कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने चर्चा के दौरान कही , उन्होंने बताया कि सर्व सहमति से अब आम कृषक अपनी उपज का मूल्य निर्धारित कर सकते है , पहले यह दर की व्यवस्था थोक व्यापारियों द्वारा निर्धारित की जाती थी , जिससे कही बार कृषकों को बाजार मूल्य से भी कम राशि प्राप्त होती थी , किन्तु इस नवीन व्यवस्था से बाजार मूल्य या गुणवत्ता को ध्यान में रखकर सर्वसम्मति से तय की जाएगी । जिन किसानों को ढेरियो के माध्यम से अपनी उपज विक्रय करना है उन्हें इस व्यवस्था से स्वतंत्र रखा जाएगा । इस पूरी प्रक्रिया के दौरान प्रशासन द्वारा अधिकारी एवं कर्मचारियों को नियुक्त किया गया जिससे कृषको को अपनी फसल को उचित मूल्य प्राप्त हो सके एवं जवाबदार अधिकारीयों को सख्त निर्देश दिए है की लापरवाही न करे नहीं तो सीधे निलंबित किया जाएगा , आज अलीराजपुर में कृषि मंडी में 171 आम कृषकों द्वारा 3 सौ 75 क्विंटल से अधिक आम का विक्रय किया गया । जिसकी न्यूनतम दर 1500 रुपये एवं उच्चतम 5000 रुपये एवं मॉडल दर 2600 रूपय कृषकों को प्राप्त हुए ।