संपादक नयन टवली की कलम से ✍️


झाबुआ – कलेक्टर नेहा मीना ने आज जामली में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत निर्माणाधीन खेत तालाब, रायपुरिया में डगवेल रिचार्ज एवं मनरेगा के तहत निर्मित खेत तालाब का निरीक्षण किया , जैसा कि विदित है कि जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत 1125 खेत तालाबों और लगभग 4000 डगवेल रिचार्ज का निर्माण किया जा रहा हैं , जल कलेक्टर नेहा मीना ने जामली में हितग्राही श्री शंकर भूरिया के खेत में निर्माणाधीन खेल तालाब का निरीक्षण किया। खेत तालाब के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने हितग्राही से पोलीविनाइल शीट के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि शीट के प्रयोग से पानी के सीपेज को रोक कर स्टोरेज को मेन्टेन किया जा सकेगा। साथ ही कलेक्टर ने इस प्रकार खेत तालाब बनाने वाले कृषकों का पोलीविनाइल शीट के प्रयोग हेतु आरियण्टेशन किये जाने के निर्देश दिये , कलेक्टर ने रायपुरिया ग्राम पंचायत में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत निर्माणाधीन डगवेल रिचार्ज का निरीक्षण किया। कपिलधारा कूप के तहत कुआं के निर्माण में वर्षा उपरान्त भी जल की उपलब्धता सुनिशित किये जाने हेतु डगवेल रिचार्ज के निर्माण को जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत प्रोत्साहन दिया जा रहा है। कलेक्टर ने हितग्राही श्रीमती रेखा अमलियार से डगवेल रिचार्ज से होने वाले लाभ के सम्बन्ध में चर्चा की , कलेक्टर ने ग्राम पंचायत रायपुरिया में मनरेगा के तहत हितग्राही श्रीमती मैनाबाई पति मांगीलाल पाटीदार के खेत में निर्मित खेत तालाब का अवलोकन किया। हितग्राही के परिवारजनों द्वारा बताया गया कि खेत तालाब के निर्माण के बाद से सिंचाई हेतु जल की उपलब्धता रहती है , कलेक्टर नेहा मीना ने क्षेत्र में खेत तालाब के प्रति कृषको का सकारात्मक रवैया देखकर मत्स्य विभाग से नील क्रान्ति योजना के तहत भी मत्स्य पालन के लिए प्रयास करने हेतु निर्देशित किया ।