संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मीना ने ग्राम पंचायत माण्डली बड़ी में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बनाये गये रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और हेण्डपम्प रिचार्ज पिट का निरीक्षण किया , सीईओ जनपद पीसी वर्मा ने अवगत कराया कि पिछले वर्ष भी रिचार्ज पिट का निर्माण कराया गया था। जिसके दूरगामी सकारात्मक परिणाम जरूर आयेंगे , कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम पंचायत बावड़ी बड़ी में सीड बॉल्स का छिड़काव किया गया। साथ में उपस्थित अधिकारियों एवं ग्रामीणों द्वारा भी सीड बाल्स का छिड़काव किया गया , इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ भास्कर गाचले , सीईओ जनपद पीसी वर्मा , सहायक वन सरंक्षक सुनिल सुलिया , तहसीलदार सुनिल डावर , एवं ग्रामीण उपस्थित रहे ।