संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

झाबुआ – जनसुनवाई में ग्राम खेड़ा के माता फलिये के निवासियों द्वारा कलेक्टर नेहा मीना के समक्ष उपस्थित होकर विद्युत की समस्या सम्बन्धी आवेदन दिया गया था , कलेक्टर नेहा मीना के संज्ञान में आने पर तत्काल विद्युत विभाग को अवगत कराया जिसे विभाग द्वारा ग्राम खेड़ा के माता फलिये में पहुंचकर समस्या के निराकरण के लिए ट्रांसफॉर्मर स्थापित करने हेतु सर्वे किया गया। अधीक्षण यंत्री श्री डी. एस. राजपूत द्वारा बताया गया कि ग्राम खेड़ा के माता फलिये में अतिशीघ्र लाईन दुरूस्त करते हुये 25 केवीए (KVA) का ट्रान्सफॉर्मर स्थापित कर विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से 19 जून 2025 को चालू कर दी गई जिससे माता फलिये के लगभग 20 परिवार लाभांवित हुये और ग्राम वासियों द्वारा हर्ष व्यक्त किया ।