संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

झाबुआ – अल सुबह थांदला थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम भामल से मामला समाने आया जहाँ कुवे का दूषित पानी पिने से करीब 11 लोग बीमार हो गए जिनको उपचार हेतु निजी अस्पताल चोयल मे आया गया है जहाँ एक की मौत की खबर सामने आई है , बाकि 10 का उपचार जारी है , इस घटना के बाद प्रशासन अलर्ट पर है एवं गांव मे स्वास्थ विभाग की टीम को भेजा गया है , पानी की जांच की जा रही है , थांदला एवं पेटलावद पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची है ।