संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

झाबुआ – कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जितेन्द्र मावी द्वारा बताया गया कि आज , जिले के विकासखंड थांदला के ग्राम भामल में ग्रामवासियों को पेयजल से उल्टी – दस्त लगने की खबर प्राप्त हुई जिसके उपरांत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अमले द्वारा मौके पर पहुंचकर कूप एवं नलकूपों के परीक्षण हेतु जल नमूने लिए गए , परीक्षण हेतु जल नमूनों को विभागीय NABL प्रमाणित प्रयोगशाला में भेजा गया , परीक्षण उपरांत जल नमूने भौतिक एवं रासायनिक पेयजल गुणवत्ता मापदंडों पर सही पाए गए उनमें किसी भी प्रकार की कोई गंदगी नहीं पाई गई एवं पानी पीने योग्य पाया गया , जैविक मापदंडों पर कल जिला NABL प्रयोगशाला में परीक्षण किया जाएगा ।