• Home
  • झाबुआ
  • झाबुआ – बैक्टीरिया परीक्षण में भी ग्राम भामल के कुएँ का पानी खरा उतरा , प्रश्न अब भी वही की आख़िर ग्रामीण कैसे बीमार हुए ।

झाबुआ – बैक्टीरिया परीक्षण में भी ग्राम भामल के कुएँ का पानी खरा उतरा , प्रश्न अब भी वही की आख़िर ग्रामीण कैसे बीमार हुए ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो

झाबुआ – हमारी टीम ने इस घटना के वास्तविक कारणों की पड़ताल की तो पता चला कि दिनांक 21.06.2025 को ग्राम भामल के रहने वाले स्व. अमर सिंह पिता वजे सिंह जाधव की मृत्यु के अंतिम संस्कार के बाद रिश्तेदार और ग्रामीणजन जो अंतिम संस्कार में सम्मिलित हुए थे उनका भोज राजपुत धर्मशाला पोस्ट ऑफिस के सामने वाली गली में आयोजित किया गया था , इस भोज में खाना करण सिंह पिता कोदर सिंह चावड़ा व आयुष पिता राम सिंह सोलंकी निवासी भामल ने बनाया था ।भोज में दाल चावल पूड़ी सभी को खिलाई गई ,इस भोज में लगभग 200-250 लोगो ने भोजन किया था तथा किराना का सामान विनोद सोलंकी की दुकान से लिया गया , दिनांक 14.06.2025 को भामल ग्राम में ही एक तीर्थ यात्रियों का जत्था भी लौटा था जिनके स्वागत में भी भोज कराया गया था,उस भोज में भी मिठाई और नुक़्ती तैयार की गई थी ।कहीं ऐसा तो नहीं की दिनांक 14.06.2025 की बची हुई बासी खाद्य सामग्री भी दिनांक 21.06.2025 को परोसी गई जिससे फ़ूड पॉइजनिंग के कारण यह हादसा हुआ । गौरतलब है कि कुए के पानी की दोनों रिपोर्ट आ चुकी है और पानी में कोई भी खराबी नहीं पायी गई । वर्षों से ग्रामीण इसी पानी का सेवन कर रहे हैं । बहरहाल प्रश्न अब भी बना हुआ है कि आख़िर क्या वजह है कि ग्रामीणों ने दिनांक 21.06.2025 दिन शनिवार को राजपूत धर्मशाला में आयोजित हुए भोज की बात प्रशासन से छुपाई । भामल ग्राम में ये हालात हैं कि कोई भी इस विषय में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है । अस्पताल में भर्ती मरीज भी सच्चाई बताने से छिप रहें हैं । इसके पीछे की वजह क्या है यह तो जांच से ही स्पष्ट हो पाएगा । फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी घटना पर नज़र बनाए हुए हैं, भामल में ही स्कूल में अस्थायी अस्पताल बना दिया गया है जहाँ पर चिकित्सा विभाग की पूरी टीम मुस्तैदी से कार्य कर रही है । SDM व SDOP थाँदला लगातार पूरे घटनाक्रम को मॉनिटरिंग कर रहे हैं । जाँच के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों की जानकारी मिल सकेगी ।

Releated Posts

झाबुआ – कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नेहा मीना ने आदेश किया जारी , आदेश के उल्लंघन पर होंगी कड़ी कार्यवाही ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ झाबुआ – कलेक्टर एवं जिला दण्डाअधिकारी नेहा मीना द्वारा आगामी त्यौहारों…

झाबुआ – मेघनगर की फैक्ट्री मे लगी आग , फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू , कोई हताहत नही ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ झाबुआ – मेघनगर के ओद्योगिक क्षेत्र में मौजूद फार्मा केमिकल फैक्ट्री…

झाबुआ – बेटा ही निकला बाप का हत्यारा , खर्चे के पैसे नहीं देता था पिता , उतारा मौत के घाट ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ झाबुआ – नगर के राधाकृष्ण मार्ग मे रिस्तो के कत्ल का…

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top