संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार जिले में 23 आधार केन्द्र विकेंद्रीकृत तरीके से संचालित किए जा रहे है एवं धरती आबा अंतर्गत प्रत्येक तहसील स्तर पर पोस्ट ऑफिस की टेबलेट आधार आई-डी से आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर अपडेशन के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की गयी है , प्रायः देखने में आ रहा है कि जिले में ग्रामीणजन नवीन आधार कार्ड बनाने एवं प्रोफाइल पंजीयन, खाद्य ई-केवायसी (E-KYC), समग्र ई-केवायसी (eKYC) के लिए आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर, डेमोग्राफिक अपडेशन, बायोमेट्रिक अपडेशन आदि कार्य के लिए अधिकतर ग्रामीणजन नगरीय क्षेत्र में आ रहे है। जबकि विकेंद्रीकृत रूप से 23 आधार केंद्र एवं पोस्ट ऑफिस की टैबलेट आधार मशीन प्रत्येक तहसील स्तर पर संचालित है ।
जिसमें – विकासखंड झाबुआ में उप लोकसेवा केन्द्र पिटोल, लोकसेवा केन्द्र झाबुआ, पोस्ट ऑफिस झाबुआ ।
विकासखण्ड मेघनगर में बैंक ऑफ बड़ोदा झाबुआ, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल चेनपुरा, पोस्ट ऑफिस मेघनगर, खंड शिक्षा अधिकारी ऑफिस मेघनगर, शासकीय गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल मेघनगर ।
विकासखण्ड पेटलावद में शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल करवड, शासकीय बॉय्ज़ हायर सेकंडरी स्कूल बामनिया , शासकीय बॉय्ज़ हायर सेकंडरी स्कूल सारंगी , पोस्ट ऑफिस बामनिया , बैंक ऑफ इंडिया पेटलावद , शासकीय गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल पेटलावद, शासकीय गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल झकनावदा ।
विकासखण्ड रामा में खंड शिक्षा अधिकारी ऑफिस रामा, शासकीय हायर स्कूल रोटला ।
विकासखण्ड राणापुर में पोस्ट ऑफिस राणापुर, शासकीय गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल राणापुर ।
विकासखण्ड थांदला में भारतीय स्टेट बैंक थांदला, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल परवलिया, लोकसेवा केंद्र थांदला एवं पोस्ट ऑफिस थांदला। इसके अतिरिक्त पोस्ट ऑफिस से ली गई 12 टेबलेट आधार मशीन प्रत्येक तहसील स्तर पर विभिन्न धरती आबा शिविर में आधार संबंधी कार्य के लिए उपयोग में लायी जा रही हैं ।