संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मीना द्वारा पिछले वर्ष भी जर्जर भवनों की संख्या एवं रिपोर्ट भेजी जा कर डिस्मेंटल की कार्यवाही के निर्देश दिए थे , विगत वर्ष भी सर्वे करा कर करीब 400 जर्जर भवनों को डिस्मेंटल किया गया था , डीपीसी और बीआरसी के द्वारा संबंधित स्कूल के भवन के संबंध में ना ही रिपोर्ट पेश गई और ना ही डिस्मेंटल की कार्यवाही की गई , कलेक्टर मीना को ज़ब मेघनगर की घटना का पता लगा तो , कलेक्टर द्वारा दोनों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया एवं सख्त नाराजगी व्यक्त की गईं एवं जवाब माँगा गया एवं संतुष्ट जवाब न मिलने पर कार्यवाही की चेतावनी दी , कलेक्टर मीना द्वारा समस्त अनुभागीय अधिकारीयों , जनपद सीईओ , सीएमओ एवं विभाग प्रमुखो को सख्त निर्देश देते हुए जिले मे मौजूद जर्जर स्कुलो एवं आंगनवाड़ी भवनो का सर्वें कर डिसमेंटल करने को कहा है एवं जिले में किसी भी प्रकार के जर्जर भवन में स्कूल या आंगनबाड़ी केंद्र संचालित ना हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए है ।
कलेक्टर नेहा मीना – निर्देशों के अनुपालन के लिए समस्त एसडीएम , जनपद सीईओ एवं सीएमओ माध्यम से पूर्ण किया जाए जिससे भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटना की पुनरावृति ना हो ।