संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

झाबुआ – मेघनगर के ग्राम बेडावली से ग्रामीणों द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वाइरल किया गया है , जिसमे राशन दुकान का सेल्समेन शराब के नशे मे राशन वितरण कर हितग्राहियो को 10 से 15 किलो तक राशन कम दे रहा है , ज़ब वहा मौजूद लोगो एवं हिंदू युवा जनजाति संगठन के कार्यकर्ताओ द्वारा उस सेल्समेन से सवाल किया गया तो वह कलेक्टर कार्यलय जाकर पूछने की बात कह रहा है , जबकि मध्यप्रदेश शासन के निर्देश अनुसार एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत माह जून , जुलाई , अगस्त का राशन एक साथ वितरण किया जाना है , जिला कलेक्टर एवं जिला प्रशासन द्वारा भी सभी राशन दुकानों के सेल्समेनो एवं संचालको को यह निर्देश दिए है की कोई भी अनियमितता या लापरवाही न करे पर फिर भी शासन प्रशासन के निर्देश की अनदेखी एवं अनियमितता बेडावली का सेल्समेन करता नजर आरहा है , हिंदू युवा जनजाति संगठन के पदाधिकारीयों द्वारा सेल्समेन पर कार्यवाही की मांग की गईं है ।