संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

झाबुआ – कुंदनपुर क्षेत्र वासियो को काफ़ी लंबे समय से पानी समस्या का समाना करना पड़ रहा था पर अब इस समस्या से जल्द ही क्षेत्र वासियो को निजाद मिलने जा रही है , इस समस्या के निराकरण के लिए जिला पंचायत सदस्य विजय भाभर द्वारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को क्षेत्र मे बेराज बनाने के लिए मांग पत्र सौपा गया था , विजय भाभर की इस मांग को सीएम द्वारा मंजूरी दी गईं , आज भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया एवं जिला पंचायत सदस्य विजय भाभर एवं एसडीओ द्वारा गलती खेड़ा मे बनने वाले बैराज के स्थान का अवलोकन किया गया ।
जिला पंचायत सदस्य विजय भाभर :- आज गलती खेड़ा मे बनने वाले बैराज के स्थान का अवलोकन किया जल्द ही भांडाखेड़ा बैराज की साध्यता भी आ जाएगी , गलती खेड़ा के बैराज का काम बारिश के बाद शुरू हो जाएगा , माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी , केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान जी , केबिनेट मंत्री दीदी निर्मला भूरिया जी , सांसद अनीता चौहान जी , जिला अध्यक्ष भानु भूरिया जी का क्षेत्र वासियो की तरफ से ह्रदय से आभार ज्ञापित करता हु ।