संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – जिले के जोबट के एक रेस्टोरेंट पर अचानक एक बुजुर्ग व्यक्ति पहुंचा, जिसकी भाषा सुन रेस्टोरेंट संचालक भी असमंजस में पड़ गया कि आखिर ये बुजुर्ग है कौन और बोलना क्या चाह रहे। तभी रेस्टोरेंट संचालक रणजीत सिंह ने कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान के प्रतिनिधि एवं मंत्री सांसद हेल्पलाइन के प्रभारी गोविंदा गुप्ता से संपर्क किया और स्थिति से अवगत करवाया , जिसके बाद रणजीत ने बुजुर्ग से कोई कागज पास होना पूछा तो बुजुर्ग ने अपने पास से आधार कार्ड की फोटोकॉपी दी, जिस पर कुछ भी समझ पाना मुश्किल है। रणजीत ने आधार कार्ड की फोटो भी विधायक प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता को भेजी , गुप्ता ने पूरे प्रकरण से कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान को अवगत करवाया , जिसपर मंत्री चोहान ने अपने प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता को तत्काल सहायता करने के निर्देश दिए , इधर मंत्री के निर्देश मिलते ही एवं आधार कार्ड मिलते ही विधायक प्रतिनिधि श्री गुप्ता ने आधार कार्ड में लिखे पिनकोड से गांव और जिले का नाम समझा और ओडिसा के झारसुगुडा जिले के पुलिस अधीक्षक स्मित परषोत्तमदास परमार को संपर्क कर उनके जिले के किसी ग्राम के निवासी बुजुर्ग के अलीराजपुर जिले में होने की सूचना देने के साथ प्राप्त आधारकार्ड भी उन्हें भेजा ।
सक्रिय हुई ओडिसा पुलिस
मंत्री सांसद हेल्पलाइन के प्रभारी एवं विधायक प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता से सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री परमार ने तत्काल अपने अमले को सक्रिय कर दिया। देर रात में ही ओडिसा के झारसुगुडा जिले के एसपी ऑफिस के वरिष्ठ राजा आनंदकर ने पुनः श्री गुप्ता को कॉल कर पूरी स्थिति वापस से जानी ओर आधार कार्ड बुलवाया। जिसके बाद राजा जी ने पुष्टि करते हुए बताया कि आधार कार्ड पर हमारे जिले के ही लखनपुर थाने के कुंडलोई ग्राम का पता लग रहा है , जिसके बाद लखनपुर थाने की टीम को सक्रिय किया गया और थाने की टीम से कपिलेश्वर नाईक संबंधित ग्राम में पहुंचे और बुजुर्ग का फोटो और आधार कार्ड से उनके घर का पता लगाया ओर घर पहुंच कर उनकी पत्नी एवं परिजनों को अलीराजपुर से श्री गुप्ता द्वारा भेजे फोटो एवं आधार कार्ड दिखा कर पहचान करवाई जिससे पुष्टि हो सकी कि ये उनके ही परिवार से है। जिसके बाद थाना टीम के नाइक ने पुनः श्री गुप्ता से संपर्क कर पुष्टि होने की खबर देते हुए परिजनों को अलीराजपुर भेजने की बात कही ।
स्थानीय व्यवस्थाएं करते हुए अस्पताल में करवाया भर्ती
मंत्री सांसद हेल्पलाइन के प्रभारी एवं विधायक प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता ने बुजुर्ग के ग्रह जिले से पुष्टि होने के बाद अलीराजपुर के कलेक्टर श्री अभय बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक राकेश व्यास को भी घटना की सूचना दी। वहीं गुप्ता ने थाना जोबट के एसआई अजय यादव को भी फोन लगा कर संबंधित बुजुर्ग को रेस्टोरेंट से जोबट हॉस्पिटल भिजवाने की व्यवस्था करने की बात कही, वही जोबट के बीएमओ डॉ विजय बघेल एवं ड्यूटी पर तैनात डॉ नरेंद्र मोरी से बात कर संबंधित बुजुर्ग को पुलिस द्वारा लाने पर प्राथमिक जांच करने एवं रात में आराम करने हेतु व्यवस्था करने की बात कही , इधर एसआई यादव ने भी तत्काल थाना मोबाइल भेज कर मौके से बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोबट में भिजवाया, वही डॉ नरेंद्र मोरी ने भी प्राथमिक जांच कर संबंधित बुजुर्ग को आराम करने हेतु आवश्यक व्यवस्था करवाई, जिसके बाद संबंधित ने चेन से नींद निकाली ।
दोपहर बाद पहुंचे जिला अस्पताल, बेटी से चर्चा करते हुए दो दिए बाप बेटी
रात जोबट अस्पताल में बिताने के बाद विधायक प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता ने संबंधित बुजुर्ग को जिला अस्पताल बुलवा लिया, जहां श्री गुप्ता स्वयं पहुंचे और संबंधित से चर्चा कर किस तरह घूम हुए इसकी जानकारी ली , जिसके बाद गुप्ता ने बुजुर्ग की बेटी से इनकी वीडियो कॉल पर बात करवाई। दोनो पिता पुत्री वीडियो कॉल पर बात करते हुए बिलख बिलख कर रो दिए , इस नजारे ने वहा मौजूद सभी की आंखे नम कर दी , अभी बुजुर्ग जिला अस्पताल में ही भर्ती होकर स्वास्थ्य लाभ ले रहा है , परिजन ने बताया कि लगभग 2 दिनों में अलीराजपुर पहुंचेंगे ।