संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा , अलीराजपुर जीतेगा , शहीद छितू सिंह कराड महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच सिकलसेल एवं रक्तदान के बारे में जानकारी छात्रों को दी गई , आने वाले समय हर युवाओं को सिकल सेल को समझने की आवश्यकता है अगर हम इसके प्रति जागरूकता नहीं लाते हैं तो बहुत जल्दी हम बहुत नुकसान कर बैठेंगे , यह एक अनुवांशिक बीमारी है सामाजिक कार्यकर्ता कादु सिंह डुडवे ने कहा हर तीसरे घर में सिकलसेल से पीड़ित व्यक्ति या बच्चा या महिला निकल रही है आगामी दिनों में हर स्कूल से लेकर घर कॉलेज तक जागरूकता अभियान को लेकर जाने वाले हैं, सिकल सेल से पीड़ित मरीज को हमेशा हीमोग्लोबिन की कमी बनी रहती है ऐसे में रक्तदान के प्रति भी जागरूकता बहुत जरूरी है महाविद्यालय के अंदर प्रोफेसर सीताराम गोवले सर ने भी कहा,कादु सिंह डुडवे हमारा पूर्व विद्यार्थी रह चुका है और बहुत अच्छे से समाज में जागरूकता ला रहे हैं ऐसे में उन्हें सहयोग करना बहुत जरूरी है, वहीं छात्रों के बीच आगामी दिनों में सिकल सेल अवेयरनेस कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा,आगामी 25 अगस्त को ओम शांति मंदिर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया उसको लेकर भी युवाओं को जागरूक किया ।