संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – ग्राम पंचायत चांदपुर के मोरी फ़लिए से ग्राम पंचायत मोरधी को जोड़ने वाली सड़क का पुलिया करीब तीन साल से जर्जर अवस्था मे है , इस वर्ष की भारी बारिश मे उस पुलिए की हालत और खस्ता हो गईं , आज वहा से हैरान करने वाली तस्वीरे निकल कर समाने आई वहा उस रोड पर बने जर्जर खस्ता हाल पुलिए के ऊपर के ऊपर से पानी बह रहा है , जान जोखिम मे डाल कर स्कूली बच्चे और आम – जन निकलते दिखे , ज़ब हमने इस मामले मे समाजिक कार्यकर्ता दिलीप मौर्य से बात की तो उनके द्वारा हमें बताया गया की करीब तीन साल से यह पुल जर्जर अवस्था मे है और इस वर्ष तो इसकी हालत और बेहाल हो गईं , यह पुलिया एक फलीए को दूसरे ग्राम पंचायत के फलीए से जोड़ता है , हमने कई बार प्रशासन को अवगत करवाया पर कोई ध्यान नहीं देता है , हमारे यहां के स्कूली छात्र छात्राएं एवं आम – जन जान जोखिम मे डाल कर पुल से निकल रहे है पर किसी को भी न हमारी जान की परवाह है न हमारी , मेरा सभी ग्राम वासियो एवं फलीए वासियो की और से शासन एवं प्रशासन एवं कलेक्टर से निवेदन है की हमें जल्द इस समस्या से राहत दिलवाई जाए ।