संपादक नयन टवली की कलम से ✍️


अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेड़ेकर द्वारा समस्त एसडीएम को झोलाछाप बंगाली डाक्टरो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे , उसी का पालन करते हुए आज एसडीएम तपीश पांडे द्वारा सयुंक्त दल के साथ झोलाछापो के अवैध क्लिनिको पर छापेमारी कार्यवाही की जहाँ ग्राम जवानिया मे दीपू विश्वास बंगाली के यहां एवं अलीराजपुर नगर मे अश्विन गुप्ता सहित इमली हाट गली एवं झंडा चौक उसके बाद टीम के साथ नानपुर मे नितिन पटेल के यहां पहुँचे पटेल के यहां अवैध रूप से निजी अस्पताल संचालित किया जा रहा था जहाँ 40 से 50 मरीज मिले एसडीएम ने स्वास्थ विभाग को तत्काल जांच की कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए , आज की कार्यवाही मे कुल चार अवैध क्लिनिक सील किए गए एवं स्वास्थ सामग्री सहित दवाईया जप्त की गईं है एवं सभी पर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।
एसडीएम पांडे :- कलेक्टर सहाब के निर्देश पर कार्यवाही की गईं है चार क्लिनिको सील किया गया है एवं स्वास्थ सामग्री सहित दवाईया जप्त की गईं है एवं स्वास्थ विभाग को पंचनामा बनाकर संचालक पर एफआईआर करने के निर्देश दिए है , यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी , आम जन की जान से खिलवाड़ कतई बर्दाश नहीं किया जाएगा ।