संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेड़ेकर के निर्देश पर चंद्रशेखर आजाद नगर ( भाभरा ) एसडीएम सुश्री प्रियांशी भंवर ने आज सेजावाडा स्थित एकलव्य स्कुल एवं हॉस्टल का निरिक्षण किया , एसडीएम पहले स्कुल पहुंची वहा मौजूद छात्राओं से व्यवस्थाओ की जानकारी ली एवं रजिस्टर चेक कर उपस्थिति की जानकारी ली गईं एवं वहा मौजूद प्रिंसिपल एवं शिक्षकों को पिछले वर्ष की तुलना मे 10 वी और 12 वी कक्षा का फिजिक्स केमिस्ट्री मेथ्स का रिजल्ट सुधारने के निर्देश दिए , उसके बाद एसडीएम भंवर हॉस्टल पहुंची वहा छात्रों के रहने की व्यवस्थाओ को देखा गया एवं भोजन शाला एवं साफ सफाई सहित भोजन बनाने की सामग्री की गुणवत्ता की भी जांच की गईं , वहा पता लगा की रोटी मेकर मशीन खराब है एसडीएम ने तत्काल अधीक्षक को मिशन सही करवाने के निर्देश दिए , उसके बाद एसडीएम भंवर द्वारा छात्रों से उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे मे जानकारी ली , एसडीएम ने ज़ब वहा परिसर एवं अन्य जगह गंदगी देखि तो एसडीएम ने अधीक्षक को जम कर फटकार लगाई एवं तत्काल नोटिस जारी करने के निर्देश दिए उसके बाद वहा मौजूद डॉक्टर की टीम द्वारा छात्रों का स्वास्थ परीक्षण किया गया , परीक्षण के दौरान सिकल सेल से 59 छात्र पीड़ित मिले वहा मौजूद BMO सख्त रूप से हिदायत देते हुए बच्चों का मासिक स्वास्थ परीक्षण समय पर करवाने को कहा , वहा मौजूद छात्रों ने एसडीएम से कहा की मेम यहां लाइट की तकलीफ आती है और बाउंड्रीवाल नहीं होने से हमें असुरक्षित महसूस होता है एसडीएम भंवर ने तत्काल MPEB के अधिकारी से इलेक्ट्रिसिटी व्यवस्था सुधारने के लिए एवं थाना प्रभारी से रात्रि गश्त बढ़ाने एवं निगरानी रखने के सख्त निर्देश दिए ।
एसडीएम प्रियांशी भंवर – कलेक्टर सहाब के निर्देश पर निरिक्षण किया गया है , हॉस्टल अधीक्षक द्वारा साफ सफाई पर ध्यान न देने से गंदगी अधिक पाई गईं , अधीक्षक को नोटिस जारी किया है , किसी भी रूप मे लापरवाही बर्दाश नहीं की जाएगी , समय समय पर हॉस्टलो एवं स्कूलों का निरिक्षण जारी रहेगा ।