संपादक नयन टवली की कलम से ✍️


अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेड़ेकर के निर्देश पर एसडीएम तपीश पांडे आज अचानक ग्राम सोरवा पहुँचे जहाँ उन्होने बालक आश्रम का ओचक निरिक्षण किया , निरिक्षण के दौरान एसडीएम पांडे ने छात्रों की रहने की व्यवस्थाए , परिसर की साफ सफाई देखि तो वहा भोजन शाला मे गंदगी एवं सभी कमरों मे जाले एवं अत्यधिक गंदगी पाई गईं , एसडीएम ने भोजन सामग्री की गुणवत्ता की जांच की , वहा मौजूद छात्रों से उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे मे जाना तो वहा छात्रों ने बताया की सर यहां साफ सफाई नहीं रहती आश्रम अधीक्षक भी कभी आते है कभी नहीं आते , भोजन भी समय पर नहीं दिया जाता , एसडीएम ने ज़ब वहा अधीक्षक को बुलावाया तो अधीक्षक वहा उपस्थित नहीं थे , एसडीएम द्वारा अधीक्षक को हटाने हेतु प्रतिवेदन तैयार कर नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया है , उसके बाद एसडीएम पांडे सोरवा के हायर सेकंडरी स्कुल पहुँचे वहा उन्हें स्टॉफ को बुलावाया तो पता लगा की वहा कुल 19 शिक्षक पदस्थ है जिसमे से 11 बजे तक सिर्फ 9 शिक्षक ही मौजूद मिले एसडीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रिंसिपल को फटकारा एवं 10 अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए एवं उचित कार्यवाही करने की बात कही , उसके बाद एसडीएम पांडे ग्राम थाना सेमली और ग्राम बड़दला के आंगनवाड़ी पहुँचे जहाँ दोनों केंद्रों पर ताले जड़े मिले एसडीएम ने जवाबदारों पर कार्यवाही करने एवं आंगनवाड़ी संचालको को हटाने की कार्यवाही हेतु निर्देश दिए है एवं उन्हें भी नोटिस थमाए है ।
एसडीएम पांडे :- कलेक्टर सहाब के निर्देश पर निरिक्षण किया गया है , बालक आश्रम अधीक्षक की घोर लापरवाही पाई गए है , स्कुल मे कई शिक्षक अनुपस्थित पाए गए है , दो आंगनवाड़ी केंद्र बंद मिले है सभी पर कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन तैयार किया जाकर कलेक्टर सहाब के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा , तत्काल नोटिस जारी किए जा रहे है , लापरवाह जवाबदारों को बक्शा नहीं जाएगा ।