संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

झाबुआ – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा गठित वन अधिकार अधिनियम 2006 एवं पेसा कानून के क्रियान्वयन हेतु गठित टास्क फोर्स समिति के सदस्य श्री गिरीश कुबेर , श्री डॉ. शरद चंद लेले , श्री कालू सिंह मुजालदा एवं श्री डॉ. मिलिंद दानडेकर झाबुआ जिले का दौरा पर है। यह दौरा इन महत्वपूर्ण कानूनों के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन का गहन मूल्यांकन के लिए है , टास्क फोर्स समिति द्वारा 22 जुलाई 2025 को जिले में भ्रमण के दौरान ग्राम साड़ (रामा), ग्राम चारण कोटड़ा (पेटलावद) में व्यक्तिगत वन अधिकार (IFR) और सामुदायिक वन अधिकार (CFR) को दावों पर चर्चा की तथा समस्याओं को समझा , साथ ही 23 जुलाई 2025 को ग्राम बेडावली के भ्रमण पर व्यक्तिगत वन अधिकार (IFR) और सामुदायिक वन अधिकार (CFR) के दावों पर स्थल निरीक्षण कर समस्यायें सुनी तथा चर्चा करके समस्याओं को समझा ।