• Home
  • अलीराजपुर
  • अलीराजपुर – केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान के प्रयास से जिले मे सीएम राईज स्कुलो में पडने वाले बच्चो को रहने की भी मिलेगी सुविधा , बालक एवं बालिका छात्रावास बनेगे , 40 करोड की राशि स्वीकृत हुई ।

अलीराजपुर – केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान के प्रयास से जिले मे सीएम राईज स्कुलो में पडने वाले बच्चो को रहने की भी मिलेगी सुविधा , बालक एवं बालिका छात्रावास बनेगे , 40 करोड की राशि स्वीकृत हुई ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो

अलीराजपुर – अब सीएम राईज स्कुलो में पडने वाले विद्यार्थीयो को रहने की सुविधा भी स्कुल परिसर में ही मिलने वाली है। इस हेतु केन्द्र सरकार की महत्वपुर्ण योजना धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कृष अभियान के अन्तर्गत अलीराजपुर जिले के पाच सीएम राईज स्कुलो में बालक एवं बालिका छात्रावास बनाए जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। यह बात कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चैहान ने कहते हुए बताया की शासन द्वारा प्रति छात्रावास 4 – 4 करोड रूपये स्वीकृत कर दिए है , जिससे सभी सीएम राईज स्कुल में बालको एवं बालिकाओ के लिए अलग अलग छात्रावासो का निर्माण होगा , कैबिनेट मंत्री चैहान ने बताया की अलीराजपुर विकासखण्ड के खंडाला में , जोबट विकासखण्ड के डाबरी में , कट्ठीवाडा विकासखण्ड के कट्ठीवाडा में , सोण्डवा विकासखण्ड के कदवानिया में , उदयगड विकासखण्ड के कानाकाकड में स्थिती सीएम राईज स्कुलो में बालको हेतु 100 सीटर एवं बालिकाओ हेतु 100 सीटर छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए 40 करोड रूपये स्वीकृत कर दिए गए है। प्रत्येक स्कुल में 200 विद्यार्थीयो के रूकने की व्यवस्था होने से उन्हे आवागमन से राहत मिल जाएगी, वही अध्ययन हेतु भी अधिक समय मिलने से बेहतर भविष्य बनाने का मौका मिलेगा। इस बडी उपलब्धी हेतु कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चैहान एवं सांसद अनीता चैहान ने मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव का आभार व्यक्त किया उक्त जानकारी विधायक प्रतिनिधी गोविन्दा गुप्ता द्वारा दी गई ।

Releated Posts

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top