संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

झाबुआ – इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह के मार्गदर्शन पर एवं कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन मे मेघनगर एसडीएम रितिका पाटीदार द्वारा कस्तूरबा गाँधी बालिका छात्रावास चेनपूरा , कन्या आश्रम अगराल एवं चैनपुरा सीनियर एवं कन्या छात्रावास का ओचक निरिक्षण किया गया एसडीएम द्वारा छात्राओं की रहने की व्यवस्था , साफ सफाई एवं भोजन स्थल को देखा गया एसडीएम द्वारा वहा मौजूद अधीक्षक से रजिस्टर चेक कर छात्राओं एवं छात्रो की उपस्थिति भी देखि गईं वहा मौजूद छात्राओं से बात कर उनकी समस्या भी जानी एवं उन्हें मिली रही सुविधाओं के बारे मे भी जाना एवं फीडबैक फार्म भी भरवाए गए , एसडीएम पाटीदार द्वारा अधीक्षकों को सख्त निर्देश देते हुए व्यवस्थाओ मे सुधार करने को कहा गया ।