संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – प्रभारी अपर कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक वीरेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान एवं सांसद अनीता चौहान के प्रयासों के माध्यम से जिले को गेल इंडिया लि. कम्पनी के निगमित सामाजिक दायित्व के अंतर्गत 27 हजार से अधिक स्मार्ट बैग स्वीकृत हुए है । प्र.अपर कलेक्टर श्री बघेल ने बताया कि इनमें से 8 हजार बैग जिले को प्राप्त हो चुके है । जिनका वितरण मंत्री श्री चौहान द्वारा किया जाएगा । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि जिले के वे प्राथमिक विद्यालय जहॉ फर्नीचर उपलब्ध नहीं है उन विद्यालयों के छात्र छात्राओं को ये स्मार्ट बैग निशुल्क रूप से वितरित किए जाएंगे । इसके माध्यम से बच्चों को पढ़ाई में मदद मिलेगी , उन्होंने बताया कि निगमित सामाजिक दायित्व के अंतर्गत डीपीसी विभाग के माध्यम से 12 अटल टिंकरिंग लैब के पश्चात , 27 हजार स्मार्ट बैग जिले को प्राप्त हुए है । इन प्रयासों से अवश्य ही जिले का शिक्षा गुणवत्ता स्तर और अधिक सुधार ।