• Home
  • अलीराजपुर
  • अलीराजपुर – एडीपीसी रामानुज शर्मा के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट समृद्धि अन्तर्गत गांधी फैलो नलेन मुसाहारी ने अपने कम्युनिटी इमर्शन के दौरान कक्षा 9वीं से 10वीं के विद्यार्थियों का करियर काउंसलिंग सेशन किया ।

अलीराजपुर – एडीपीसी रामानुज शर्मा के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट समृद्धि अन्तर्गत गांधी फैलो नलेन मुसाहारी ने अपने कम्युनिटी इमर्शन के दौरान कक्षा 9वीं से 10वीं के विद्यार्थियों का करियर काउंसलिंग सेशन किया ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो

अलीराजपुर – ड्रापबॉक्स कम करने के लिये एकीकृत शाला शासकीय हाई स्कूल मथवाड़ , अलीराजपुर में करियर काउंसलिंग सेशन के साथ लैंगिक समानता पर छात्र छात्राओं के बीच चर्चा हुई , शिक्षा विभाग, एवं पिरामल फाउंडेशन , प्रोजेक्ट समृद्धि के तहत शिक्षा को मज़बूती देने एवम् बच्चों के भविष्य मार्गदर्शन के साथ लैंगिक समानता का अर्थ और साथ ही समान अवसरों एवं समान अधिकार के लिए उन्हें समाज में हो रहे लैंगिक भेदभाव को न्यायपूर्ण और संतुलित बनाने के लिए प्रेरित किया गया , जिनमें विद्यालय प्रधानाचार्य श्री सोम सिंह डावार जी और उनकी स्टाफ् के साथी सुरपाल जी सीनिअर् अध्यापक, के मार्गदर्शन में गांधी फैलो नलेन मुसाहारी ने सेशन लिया, एवं विद्यालय प्रधानाचार्य श्री सोम सिंह डावार जी ने बहुत ही सुंदर प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया। छात्र छात्राओं के सामने उनको प्रेरित करने के लिए और उनके उत्साह वर्धन के लिए ‘कठोर परिश्रम का फल’ के कहानी का उदाहरण दिया। ADPC श्री.रामानुज शर्मा के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट समृद्धि अन्तर्गत गांधी फैलो नलेन मुसाहारी ने अपने कम्युनिटी इमर्शन के दौरान कक्षा 9वीं से 10वीं के विद्यार्थियों का करियर काउंसलिंग सेशन किया।
करियर काउंसलिंग सेशन के ज़रिये बच्चों को पढ़ाई की अहमियत उनके भविष्य पर असर पड़ेगा। उसमें ध्यान देते हुए ड्रॉपबॉक्स में आ रहे बच्चों को रेगुलर स्कूल आने के लिये प्रेरित किया गया , करियर काउंसलिंग सेशन क्लास नवीं से दसवीं तक के बच्चों के मन में उजागर हुई प्रश्न को लेते हुए उन्हें अपने करियर बनाने के लिये मार्गदर्शित किया गया। करियर काउंसलिंग सेशन में विभिन्न मुद्दों पर बात हुई जैसे- नई शिक्षा नीति, बारहवीं के बाद विषय चयन करने की जानकारी, अपने पढ़ाई को और बेहतर कैसे बना सकते है, दशवी, बारवी एवम् डिग्री के बाद जॉब का अवसर कैसे मिलेगा, स्किल डेवलपमेंट पर पूरे विस्तार से बात की गई। अपनी ज़िंदगी से खेलोगे तो आगे ज़िंदगी आपके लाइफ के साथ खेलेगी क्योंकि नवीं से बारवी तक के बच्चों के लिये अपने पढ़ाई से लाइफ को बदलने का सुनहरा मोका होता है इस समय अगर बच्चा पढ़ाई पर ध्यान दे दे तो उसका बेस और भी मजबूत हो जाता है ।

Releated Posts

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने लापरवाही बरतने पर खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड स्रोत समन्वयक को थमाए नोटिस ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने समय समय पर…

अलीराजपुर – कट्ठीवाड़ा में सरकारी स्कूल की छत का हिस्सा गिरा , एसडीएम पांडे के निर्देश पर भवन जमीनदोज करने का काम शुरू ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – जर्जर अवस्था मे मौजूद सरकारी स्कूल की हालत लगातार…

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top