संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेड़ेकर के निर्देश पर एसडीएम तपीश पांडे आज रविवार छुट्टी के दिन अचानक शाशकीय आदिवासी महाविद्यालय निरिक्षण करने पहुँचे , एसडीएम ने वहा छात्रों के रहने की व्यवस्था , भोजन शाला एवं भोजन सामग्री की गुणवत्ता की जांच की एसडीएम पांडे द्वारा छात्रों से उन्हें मिल रही सुविधा के बारे मे जाना तो छात्रों ने एसडीएम पांडे को बताया की सर हमें खेल सामग्री नहीं मिलती , यहां पानी फ़िल्टर करने की मशीन भी नहीं है , यहां कोई सुरक्षा हेतु चौकीदार भी मौजूद नहीं है , अधीक्षक सर भी कभी आते है कभी नहीं और रात मे तो यहां वो रहते ही नहीं एसडीएम ने ज़ब यह सब शिकायत सुनी तो तत्काल अधीक्षक को फोन मिलाया पर अधीक्षक द्वारा एसडीएम के दो बार लगाए गए फोन का कोई उत्तर नहीं दिया गया , छात्रों ने एसडीएम से कहा की सर यदि हमें रात मे कोई तकलीफ हो जाए तो हम किसे फोन करेगे अधीक्षक सर तो फोन उठाते नहीं एसडीएम पांडे ने छात्रों को अपना नबर दिया और कहा की कभी भी कोई समस्या आए तो मुझे सीधे फोन करना , उसके बाद एसडीएम ने वहा भोजन शाला एवं छात्रों के रहने की जगह सहित परिसर की साफ सफाई व्यवस्था देखि तो वहा गंदगी पाई गईं , वहा पता लगा की छात्रावास मे स्वचालय व्यवस्था एवं दीवार भी जर्जर अवस्था मे है जिसे एसडीएम मे जमीनदोज करने के निर्देश दिए है , वहा अवस्थाओ के अम्बार से एसडीएम काफ़ी नाराज नजर आए उन्होने तत्काल अधीक्षक को नोटिस जारी कर ऑफिस तलब किया है ।
एसडीएम पांडे :- कलेक्टर सहाब के निर्देश पर लगत निरिक्षण जारी है , आज शासकीय आदिवासी महाविद्यालय छात्रवास मे निरिक्षण करने पहुंचा , कई अनियमितता पाई गईं , अधीक्षक को नोटिस जारी कर आफिस मे तलब किया है , सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग को अधीक्षक जांच करने हेतु पत्र दिया है ।