संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मीना की कार को टक्कर मारने वाले डंपर चालक व डंपर मालिक के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है , राणापुर तहसीलदार एच एस निगवाल ने डंपर मालिक के यहाँ कार्रवाई करते हुए उसके केम्पस को सील कर दिया , उसके 4 डंपर , 6 बसों पर कार्रवाई के लिए लिखा है।वही रेत कारोबारी की जमीन आदिवासी की गैर आदिवासी के नाम पर पाई गई , जिसे प्रशासन फिर से आदिवासी को लौटाने की तैयारी कर रहा है , प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि तेज रफ्तार डंपर कलेक्टर की कार से टकराया , जिससे आसपास के लोग सकते में आ गए , प्रशासन की ओर से बयान जारी किया गया कि डंपर चालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की तैयारी की जा रही और प्रशासन के लिए एक जांच का विषय बन गया है , जो यह सुनिश्चित करेगा कि आगे ऐसे घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो , कलेक्टर झाबुआ की गाड़ी को टक्कर मारने के मामले में भोपाल से लेकर दिल्ली तक सोमवार को पुरे दिन चर्चा का विषय बना रहा , जिसको देखते हुए , जिला प्रशासन , पुलिस प्रशासन हरकत में आया और एक संयुक्त टीम गठित की जिसमें कलेक्टर , एसडीएम झाबुआ के परिपालन में राजस्व की तरफ से राणापुर तहसीलदार हुकुम सिंह निगवाल को जांच का जिम्मा सौंपा गया , जिसमें तहसीलदार की प्रारंभिक जांच में अवैध रेत कारोबारी शांतिलाल बसेर निवासी राणापुर के नाम चार डंपर छः बसों पर कार्रवाई की जा रही है , तहसीलदार की प्रारंभिक जांच में यह भी बात सामने आई है कि जिस स्थान पर शेड बनाकर चार डंपर, छः बस खड़ी मिली , वह सर्वे नंबर ग्राम पंचयत पाडलवा गांव हल्का नंबर 36 स्थित है और उक्त भुमि किसी आदिवासी बसु पिता बारीया भील के नाम से सर्वे नंबर 536/1 रकबा 26 हेक्टेयर की भूमि पर अवैध कब्जा स्थापित कर लिया गया था , जिसमें शांतिलाल बसेर का अवैध कब्जा मुक्त कर धारा 170 में कार्रवाई करते हुए आदिवासी को कब्जा दिलाया जाएगा ।